Powered by Blogger.

Search This Blog

Blog Archive

PageNavi Results Number

Featured Posts

PageNavi Results No.

Widget Random Post No.

Popular

Saturday 23 February 2019

क्या होगा अगर 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर हो जाए? इतिहास में एक बार ऐसा हुआ था तब भारत को क्या नुकसान हुआ था

  Dilip Yadav       Saturday 23 February 2019

पहली और सबसे अहम बात $1 का ₹1 के बराबर होना या ₹1 का $1 के बराबर होना यह नहीं दर्शाता की देश की आर्थिक व्यवस्था बहुत मजबूत है | जिस दिन ₹1 = $1 के बराबर हो गया उस दिन भारत को मुनाफे तो बहुत कम होंगे लेकिन जो नुकसान होगा वह झेलने लायक नहीं होगा| अर्थशास्त्री बताते हैं कि अगर ऐसा मात्र 1 दिन के भी लिए हुआ तो नुकसान कई सालों तक झेलना पड़ सकता है आइए जानते हैं ऐसा क्यों
विवरण जानने से पहले मैं आपको जापान का उदाहरण देना चाहूंगा 1986 में जापान की मुद्रा बहुत मजबूत हो गई थी जिसका नुकसान उन्हें इस कदर हुआ कि सन 2018 में भी भुगतना पड़ रहा है| सन 1986 में रातों-रात अमेरिकी डॉलर 280 येन से गिर कर 140 येन पर पहुंच गया. और इतने बड़े बदलाव से जापान की अर्थव्यवस्था पर इतना बड़ा धक्का लगा जिसका नुकसान आजतक यह देश सह रहा है
रुपया कमजोर या मजबूत क्यों होता है?
रुपये की कीमत पूरी तरह इसकी मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करती है. इस पर आयात एवं निर्यात का भी असर पड़ता है.
1 रुपया 1 डॉलर के बराबर
जिस दिन ₹1 $1 के बराबर हो गया उस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान सॉफ्टवेयर वह सभी सामान जो भारत दूसरे देशों से खरीदता है वह सभी बहुत सस्ते हो जाएंगे क्योंकि ऐसे सर्विस समान को खरीदने के लिए भारत को 70 गुना नहीं चुकाना पड़ेगा
Branded चीजें भी हम सस्ती दामों में खरीद सकते हैं जैसे की iPhone जो हमारे देश में सबसे ज्यादा दामों में बिकती है वो हम सिर्फ 600 रूपए में खरीद सकेंगे. क्यूंकि US में इसका दाम है 600 dollar और अगर 1 rupee=1 dollar हो गया तो हम सिर्फ 600 रूपए में iPhone ले सकेंगे.
1 Rupee = 1 Dollar होगा तो क्या नुकसान होगा?
जनसंख्या और भूखमरी बढ़ जाएगी
जिस दिन $1 एक रुपए के बराबर हो गया उसी दिन विदेशी निवेश विदेशों में भारतीय मजदूर काम धाम छोड़कर भारत लौट आएंगे देखते ही देखते भारत की आबादी और बेरोजगारी बढ़ती चली जाएगी इसके साथ ही कई और देशों के नागरिक भारत में चले आएंगे जनसंख्या दुगनी से 4 * 4 * से 8 * होती चली जाएगी| साफ शब्दों में कहा जाए तो पैसा तो होगा मगर रहने के लिए जमीन नहीं खाने के लिए अनाज नहीं होगा
अगर 1 rupee = 1 US dollar हो जाता है तो वोही चीजें जो हम बाहार देश को बेचते हैं वो उनके लिए मेहेंगा साबित होगा. तो कोई भी बाहार का देश हमारे देश से सामान ज्यादा पैसे दे कर क्यूँ खरीदेगा? वो वोही चीजें दुसरे देश से लेना चाहेगा जहाँ वो चीजें हमारे देश से कम दामों में मिल सकती है. इस कारण से हमारे देश में exporting होना बंद हो जायेगा.
बेरोजगारी पर जाएगी
जितने भी कॉल सेंटर्स आईटी कंपनीज यूएसए यूके केनेडा के दम पर चल रही हैं वह सब बंद हो जाएंगी क्योंकि ऐसी कंपनियां भारत से कम दामों में काम करवाती हैं और भारत की 70% से ज्यादा आईटी कंपनी के नाम पर कॉल सेंटर्स हैं तो हिसाब लगाया जा सकता है बेरोजगारी किस हद तक बढ़ेगी और आईटी सर्विसेज के माध्यम से विदेशों से आने वाला पैसा एकदम बंद हो जाएगा और इससे भी जरूरी बात यह सारा काम पाकिस्तान संभाल लेगी
Tourism में Reduction होना :-
अगर Dollar की value ज्यादा हो जाएगी तब tourist भी याना आना कम कर देंगे. क्यूंकि जहाँ पहले उन्हें India सस्ता लगता था लेकिन अब costly लगने लगेगी.
Foreign investment ज्यादातर हमारे देश के IT और service sector में की जाती है और हमारे देश की 60% GDP का योगदान इन्ही sector से होती है और हमारे देश की आबादी के 27 % लोगों को employment भी इन्ही sector से मिलती है, जो की पूरी तरह से बंद हो जाएगी क्यूंकि foreign country हमारे country में invest करना बंद कर देंगे
TAXES में कमी होगी
टैक्स पर बुरा असर पड़ने वाला है. ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि कोई production नहीं होगा तब tax भी नहीं आएगा जिससे government के पास पैसा भी नहीं आएगा
यही कारण है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ मान्यताएँ बना रखी हैं जिनके कारण ना रुपये को ज्यादा गिरने दिया जात है और ना ही ज्यादा बढ़ने क्योंकि इन दोनों ही विषयों में कही ना कही नुकसान भारत को भी झेलना पड सकता है.
वैसे RBI इतनी ज्यादा चिंतित नहीं होती है dollar और rupees को लेकर इसकी ऊपर निचे होना जायज सी बात है. वैसे बहुत ज्यादा fluctuation अच्छी बात नहीं किसी भी economy के लिए.
इसी तरह की गंभीर सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों की चर्चा का हिस्सा बनने के लिए मुझे फॉलो करना ना भूले और मुझे अपने साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करें
logoblog

Thanks for reading क्या होगा अगर 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर हो जाए? इतिहास में एक बार ऐसा हुआ था तब भारत को क्या नुकसान हुआ था

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment