Powered by Blogger.

Search This Blog

Blog Archive

PageNavi Results Number

Featured Posts

PageNavi Results No.

Widget Random Post No.

Popular

Saturday 23 February 2019

ऐसी कौन सी चीज़े है जो हम भारतीयों को मुफ़्त में मिलती हैं?

  Dilip Yadav       Saturday 23 February 2019

हम भारतीयों के संदर्भ के बारे में बात करें तो कई चीजें हैं जो मुफ्त में मिलती हैं।
  • सबसे पहले तो माता- पिता का नि:स्वार्थ प्यार जो बिल्कुल मुफ्त मिलता है। पिता का स्नेह और माँ की ममता का शायद कोई मोल नहीं होता है।
  • भाई बहन का प्यार। सब मुफ्त में मिलता है,लेकिन तब तक, जब तक कि आप अपने पैरों पर खड़े नहीं होते हैं। बाद में यही मुफ्त प्यार कब पैसों और अलग विचारों की भेंट चढ़ जाता है, पता भी नहीं चलता है ।
  • सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए दसवीं तक शिक्षा नि: शुल्क है।
  • महाराष्ट्र में निजी कॉलेज में भी वारहवीं की शिक्षा लड़कियों के लिए मुफ्त है, मेरी बेटी पुणे की वाडिया कॉलेज में पढ़ती थी और उसे कोई फीस नहीं देनी पड़ी थी।
  • न मांगने पर भी दुनिया भर की सलाह जो मुफ्त में मिलती रहती है ।
  • साँस लेने के लिए हवा मुफ्त में मिलती है,लेकिन वह भी प्रदूषण के साथ मिलती है।
  • आश्वासन और वादे जो हमें यदा कदा मिलते रहते हैं मुफ्त के ही होते हैं, जिन्हें हमें पूरा होने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
  • ढेर सारी सब्जियाँ खरीदने पर मुंबई में तो हरी मिर्च, कढ़ी पता, और धनिया पत्ती मुफ्त में मिलती है और यह सोलह आने सच है।
  • घर से बाहर जाने पर कई जगह पानी पीने के लिए भी मुफ्त में मिल जाती है।
  • प्रकृति के अनमोल नजारें जिन्हें हम नैसर्गिक सुंदरता कहते हैं। भारत में नैसर्गिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है।
  • Quora वालों का बिना देखे ,बिना मिले जो प्यार ,सम्मान मिला है वैसी चीज तो शायद कहीं भी मुफ्त न मिले।
  • अभी हाल में शहीद हुए जवानों को देखकर तो यही लगता है कि हम भारतीयों को नफरत के बीज शुरू से ही मुफ्त में मिले हुए हैं।
logoblog

Thanks for reading ऐसी कौन सी चीज़े है जो हम भारतीयों को मुफ़्त में मिलती हैं?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment