Powered by Blogger.

Search This Blog

Blog Archive

PageNavi Results Number

Featured Posts

PageNavi Results No.

Widget Random Post No.

Popular

Wednesday 20 February 2019

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की कितनी लंबाई है?

  Dilip Yadav       Wednesday 20 February 2019

चीन की The Great Wall of China मिट्टी और पत्थर से बनी एक किलेनुमा दीवार है. इस दीवार को चीन के अलग-अलग शासकों ने उत्तरी हमलावरों से बचने के लिए बनवाया था. इस दीवार का निर्माण 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16वीं शताब्दी तक कराया गया था. आपको बता दें कि चीन की ये दीवार 2300 साल पुरानी है.
The Great Wall of China के बारे में 15 रोचक तथ्य
  1. चीन के पूर्व सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद दीवार बनाने में करीब 2000 साल लग गए।
  2. इस दीवार का निर्माण किसी एक सम्राट द्वारा नहीं किया गया बल्कि कई सम्राटों और राजाओं के द्वारा कराया गया.
  3. इस दीवार को 1970 में आम पयर्टकों के लिए खोला गया था.
  4. इस दीवार की लंबाई 6400 किमी है, ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी संरचना है.
  5. दीवार को बनाते समय इसके पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया गया था.
  6. यह पूरी एक दीवार नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे हिस्सों से मिलाकर बनाई गई है.
  7. इस दीवार में कई खाली जगहें भी हैं, यदि इन खाली जगहों को भी जोड़ दिया जाए तो इसकी लंबाई 8848 किमी हो जाएगी.
  8. इस दीवार की चौड़ाई इतनी है कि इस पर एक साथ 5 घुड़सवार या 10 पैदल सैनिक एक साथ गस्त लगा सकते हैं.
  9. The Great Wall of China की ऊंचाई एक समान नहीं है. किसी जगह पर ये केवल 9 फीट ऊंची हैं तो कहीं पर 35 फीट ऊंची है.
  10. इस दीवार से दूर से आते दुश्मन पर नजर रखने के लिए कई जगहें मीनारे भी बनाए गई थीं.
  11. इस दीवार को देश की रक्षा के लिए बनाया गया था, लेकिन यह दीवार अजेय न हो सकी क्योंकि चंगेज खान ने 1211 में इसे तोड़कर चीन पर हमला किया था.
  12. चीनी की The Great Wall of China को यूनेस्को ने 1987 में विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था.
  13. साल 1960-70 के बीच में लोगों ने इस दीवार से ईंटे निकालकर अपने घर बनवाने शुरू कर दिया. इसी के बाद से सरकार ने इसकी सुरक्षा बढ़ा दी. आज भी यहां से ईंटों की चोरी होती है, तस्कर बाजार में इसकी एक ईंट की कीमत 3 पौंड तक होती है.
  14. ऐसा कहा जाता है कि इस दीवार को बनाने में जो मजदूर कड़ी मेहनत नहीं करते थे, उन्हें इसी दीवार में दफना दिया जाता था.
  15. The Great Wall of China का एक तिहाई हिस्सा गायब हो चुका है. इसका कारण दीवार के सही रखरखाव की कमी के अलावा मौसम की मान और चोरी भी है.
logoblog

Thanks for reading ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की कितनी लंबाई है?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment