ये हैं इंडिया की वो 6 जगहें, जहां खुलेआम रोमांस कर सकते हैं लव-बर्ड्स

गली-मोहल्लों में पड़ोसियों की नजर से बचकर अगर कोई लव बर्ड प्यार के कुछ पल चुरा भी ले, तो घर वालों की नजरों से बच पाना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की ऐसी 6 जगहों के बारे में जहां कपल्स खुलेआम रोमांस कर सकते हैं।



कपल्स के लिए हमेशा से पसंदीदा जगह रही है गोवा
कपल्स के लिए हमेशा से पसंदीदा जगह रही है गोवा
भारत एक ऐसा देश है, जहां प्रेमियों पर कई बंदिशें लगाई जाती हैं। पार्क और गार्डन में गार्ड्स तो गली-मोहल्लों में पड़ोसियों की नजर से बचकर अगर कोई लव बर्ड प्यार के कुछ पल चुरा भी ले, तो घर वालों की नजरों से बच पाना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की ऐसी 6 जगहों के बारे में जहां कपल्स खुलेआम रोमांस कर सकते हैं। एवरग्रीन है गोवा...
गोवा में दुनियाभर के कई देशों से पर्यटक आते हैं। इस जगह के लोग भारत में बाकी जगहों की तुलना में थोड़े से खुले विचारों के होते हैं। बस आपको यहां के लोकल्स की नजरों से बचकर रहना होगा। यहां फैले बीचेस के पास रोमांस करते हुए अगर आपको कोई देख भी ले तो शायद वो अपने काम से काम रखेगा। अगर आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांस करने की आजादी चाहिए, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।



Best Places For Couples To Romance In India Without Trouble
दायरा बुग्याल, उत्तराखंड 
 
उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बसे दायरा बुग्याल की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ खिंचती है। वैसे तो इस जगह पर ऐसे कई पॉइंट्स हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं लेकिन आप चाहें तो कैंप लगाकर यहां स्टे कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने साथ एक गाइड रखें और उसे कैंप से थोड़ा दूर रहने को कहें। फिर तो शायद इससे रोमांटिक डेट आपके लिए कोई नहीं होगी।  


Best Places For Couples To Romance In India Without Trouble



कुडेल बीच, कर्नाटक 

ॐ बीच के नजदीक बसे इस बीच पर काफी कम लोग ही आते हैं। यहां का नजारा काफी शांत और मनमोहक है। ऐसे नजारे के बीच अपने पार्टनर के साथ समय बिताना किसे अच्छा नहीं लगेगा। तो देर किस बात की, अभी पहुंच जाइए अपने पार्टनर के साथ यहां। 

Best Places For Couples To Romance In India Without Trouble
त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल के मैक्लॉडगंज
 
से 3 घंटे की चढ़ाई पर बसा है त्रिउंड। सालों-साल यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ती जा  रही है। रात के अंधेरे में टेंट लगाकर तारों के नीचे अपने पार्टनर की बाहों में समय बिताना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।   
Best Places For Couples To Romance In India Without Trouble

Post a Comment

Previous Post Next Post