क्या विवाह पूर्व सेक्स जरूरी हैं?

हमारे समाज में थोड़ा सा खुलापन आया है आज की युवा पीढ़ी खुद का सही गलत जानती है शादी से पहले सेक्स या लिव इन में रहना ये उनका खुद का फैसला होता है।
लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर अब भी कंफ्यूज रहते हैं शादी से पहले सेक्स सही है कि नहीं, करना चाहिए या नहीं, कहीं गलत तो नहीं होगा इस तरह के विचार रहते हैं। पर ये पूरी तरह से आपका खुद का फैसला है।
यह हमारी लाइफ का पार्ट है पर यह बिल्कुल जरूरी नहीं की शादी से पहले सेक्स करना ही है या शादी के बाद ही करना है।
ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post