Powered by Blogger.

Search This Blog

Blog Archive

PageNavi Results Number

Featured Posts

PageNavi Results No.

Widget Random Post No.

Popular

Wednesday 29 May 2019

ये हैं वो 12 जगह जहां जाने के लिए अपने ही देश में भारतीयों को लेनी पड़ती है सरकार से परमिशन

  Dilip Yadav       Wednesday 29 May 2019
यूं तो हमारा संविधान हमें कहीं भी आने-जाने की आज़ादी प्रदान करता है, लेकिन फिर भी देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां जाने के लिए आपको प्रशासन से अनुमित लेनी पड़ती है. चलिए एक नज़र आज देश की कुछ ऐसी ही जगहों पर भी डाल लेते हैं. 

1. पंजाब 

Source: goibibo.com
वैसे तो पंजाब में कहीं भी आप घूम सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान से सटी सीमा पर आपको ज़रा सतर्क रहना होता है. यहां पर घूमने के लिए आपको बी.एस.एफ. से परमिशन लेनी पड़ती है. 

2. हिमाचल प्रदेश 

Source: WeekendThrill
हिमाचल प्रदेश के परांग-ला ट्रेक पर जाने के लिए काज़ा के एस.डी.एम. से Permission लेनी होती है. वहीं छितकुल से आगे जाने के लिए किन्नौर ज़िला प्रशासन से इज़ाज़त लेनी होगी. 

3. उत्तराखंड 

Source: Maps of India
उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां आप बिना अनुमती के यात्रा नहीं कर सकते. यहां नेलोंग जाने के लिए, माणा से आगे जाने के लिए, मुनस्यारी से आगे जाने के लिए और धारचूला से आगे जाने के लिए सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है. 

4. लक्षद्वीप 

Source: The Better India
लक्षद्वीप की सैर आप बिना सरकार की अनुमती के नहीं कर सकते. 

5. अंडमान निकोबार 

Source: The Better India
यहां पर पोर्ट ब्लेयर से सिर्फ़ दो-तीन ही द्वीपों पर जाने की इज़ाज़त है. बाकी के दूसरे द्वीपों पर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. 

6. सिक्किम 

Source: Thrillophilia
सिक्किम के सीमावर्ती इलाकों में घूमने के लिए आपको राज्य सरकार से अनुमति लेनी होती है. जैसे नाथुला दर्रा, गुरडोंगमार झील, ज़ीरो पॉइंट. 

7. नागालैंड 

Source: theinkpen.in
इस राज्य में घूमने के लिए आपको इनर लाइन परमिट की ज़रूरत पड़ेगी. ये राज्य सरकार जारी करती है. यहां के कोहिमा, डिमापुर, मोकोकचुंग, वोखा, मॉन, फ़ेक, किफ़रे इलाकों में घूमने के लिए ये परमिट दिया जाता है.

8. मिज़ोरम 

Source: YouTube
मिज़ोरम के टूर पर जाने के लिए भी आपको इनर लाइन परमिट की आवश्यकता पड़ती है. इसे आप दिल्ली, गुवाहाटी और लेंगपुई एयरपोर्ट से हासिल कर सकते हैं. 

9. अरुणाचल प्रदेश 

Source: Wikipedia
यहां के कई इलाकों में घूमने के लिए आपको इनर लाइन परमिट लेना पड़ेगा. 

10. जम्मू-कश्मीर 

Source: Team BHP
इस राज्य के लद्दाख और अक्साई चीन इलाके में जाने के लिए आपको स्थानीय प्रशासन से परमिशन लेने की ज़रूर होती है. 

11. गुजरात 

Source: TripSavvy
पाकिस्तान से लगे सीमा क्षेत्र में घूमने के लिए गुजरात में आपको हाई लेवल परमिट लेना होता है. ये बी.एस.एफ़ जारी करती है. 

12. सभी नेशनल पार्क 

Source: jagran.com
सभी राज्यों के नेशनल पार्क्स में घूमने के लिए आपको अलग से परमिशन लेनी होती है. 
अगर आप भी देश की किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, तो कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.  
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 
logoblog

Thanks for reading ये हैं वो 12 जगह जहां जाने के लिए अपने ही देश में भारतीयों को लेनी पड़ती है सरकार से परमिशन

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment