ऐसे कौनसे काम हैं जो युवाओं को कभी नहीं करने चाहिए?





  • जितना कम लोन पे जियें उतना अच्छा। जैसे की 30–40 हजार की सैलरी में 8 लाख की गाडी EMI पर कभी नहीं लेनी चाहिए। ये EMI एक ऐसा मकड़ी का जाल है जिस से निकलना नामुमकिन है।
  • क्रेडिट कार्ड का मिनिमम बैलेंस न चुकाते हुए पूरा चुकाएँ वो भी समय के अंदर। क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपसे 25–40 प्रतिशत ब्याज कमाती है।
  • सैलरी आते ही बचत कर लें। यह नहीं होना चाहिए की पहले खर्चा करें और महीने के अंत में कुछ बचा तो उसे बचत के तौर पर बैंक अकाउंट में रखें। पहले से ही एक आदत बना लें, की सैलरी आते ही किसी अलग खाते में बचत के पैसों को डाल दें।
  • बचत किये गए पैसों से अपना इमरजेंसी फण्ड बनायें। और एक हिस्सा निवेश करें जो आपको आगे आने वाली ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार करे।
  • सिर्फ एक ही आय स्रोत पर निर्भर न रहें। नौकरी के साथ साथ कुछ ऐसा करते रहें जिस से आगे चलकर पैसे का दूसरा स्रोत बन सके।
  • अपनी सेहत का ख़याल रखें। शराब कम पियें और ज़िम्मेदारी के साथ पियें। धूम्रपान न ही करें तो बेहतर।

Post a Comment

Previous Post Next Post