एक लड़की एक पहेली तरह है जिंदगी भर हम उसे सुलझाते रहते हैं लेकिन समझ कुछ नहीं आता । अधिक्तर मर्दों को केवल बाहरी सौंदर्य पसंद आएगा। अगर आप मुझसे पूछे आपको क्या आकर्षित करता है तो मेरा जवाब अन्य लोगों से भिन्न होगा व जरूरी नहीं हर किसी का एक ही मत होगा। पर लगभग हर मर्द अंगों पर ही आकर्षित होता है क्योंकि ये एक स्त्री के बच्चा पैदा करने की क्ष्यमता को दर्शाता है । बहुत ही कम मर्द किसी स्त्री के आतंरिक सौंदर्य को पसंद करेंगे।
आप फिल्मों को ही देख लीजिये शायद ही आपको कोई बदसूरत अदाकारा मिले क्योंकि लोगों को उनको देखना पसंद ही नहीं है फिर चाहे उनकी अदाकारी कमाल की हो। तभी आज भी अमिताभ जी मुख्य अदाकार की भूमिका निभाते है और उनके उम्र की अदाकारा मुख्या भूमिका नहीं निभा सकती।